Friday, September 11, 2009

गूगल का हिंदी नॉल ब्लॉग

बहुत जल्द आ रहा है गूगल का हिंदी नॉल ब्लॉग


नॉल बोले तो नॉलेज यानी ज्ञान

पर हम कोई अल्बर्ट आइंस्टीन या अमर्त्य सेन नहीं हैं न जो आपको ज्ञान दे सकें

तो फिर

पहले जानिए कि नॉल है क्या

गूगल के सर्च इंजन में जाएं और जानें कि नॉल है क्या बला

फिर हम आपको बताएंगे कि नॉल को हिंदी ब्लॉग की दुनिया में हम क्यों लाना चाहते हैं

यह कोशिश है इंटरनेट पर हिंदी को बढ़ाने की

लेकिन और भी बहुत कुछ कहना है दोस्तों...

4 comments:

  1. आपने अभी तक अपनी हिंदी नॉल ब्लॉग कि बात आगे नहीं बढाई हम उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैंl

    ReplyDelete
  2. जहां भी हिन्दी को बढावा देने के लिये प्रयत्न किया जाएगा, वहां मेरा सहयोग अवश्य होगा!... आपको अपने उद्देश्य में सफलता की कामना करती हुं!

    ReplyDelete
  3. अस्सलाम अलैकुम ,आप मेरे ब्लॉग पर तशरीफ़ लाए ,हौसला अफ़ज़ाई की बहुत बहुत शुक्रिया ,
    हां वाक़ई ये हिंदी नॉल ब्लॉग क्या है?
    जो भी है अगर हमारी राष्ट्रीय भाषा को बढ़ावा देने की बात है तो ह्हम आप के साथ हैं ,
    हिंदी और उर्दू मुझे सामान्य रूप से प्रिय हैं,

    मेरा दूसरा ब्लॉग ’सेरात ए मुस्तक़ीम’के नाम से है तशरीफ़ लाएं
    शुक्रिया

    ReplyDelete
  4. बड़ी बेचैनी से
    प्रतीक्षा है ....

    ReplyDelete